Lasted News Hindi
Lasted News Hindi

Read the all latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.... live India news headlines, breaking news India. Read all the latest India news & today's top news headlines on India Express.An online newspaper is the online version of a newspaper, either as a stand-alone publication or as the online version of a printed periodical. Going online created more opportunities for newspapers

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

News

Sports

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Recent Posts

शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

बसपा से कांग्रेस में गए विधायकों के मामले में आज हाईकोर्ट में फिर सुनवाई; भाजपा विधायक ने वोटिंग राइट्स पर स्टे की अपील की है

बसपा से कांग्रेस में गए 6 विधायकों के मामले में आज 10.30 बजे हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होगी। गुरुवार को बहस पूरी नहीं हो पाई थी। बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के लिए विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने 18 सितंबर 2019 को मंजूरी दी थी। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने इसे कोर्ट में चुनौती दी है।

दिलावर की दलील है कि विधायकों के मर्जर के स्पीकर के आदेश पर रोक लगाई जाए और आखिरी फैसला होने तक 6 विधायकों के वोटिंग राइट्स पर भी स्टे लगाया जाए। इस मामले में खुद बसपा ने भी अर्जी लगा रखी है। उसका कहना है कि बागी विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं होने दिया जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हाईकोर्ट की सुनवाई में दखल नहीं देंगे
बसपा विधायकों के मामले में मदन दिलावर ने सुप्रीम कोर्ट में भी पिटीशन लगा रखी है। गुरुवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है, इसलिए हम दखल नहीं देंगे। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई सोमवार को होगी।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. राजस्थान की सियासत में अब 5 सवाल: गहलोत समर्थक विधायक नाराज हो सकते हैं, पायलट समर्थकों को सम्मान न मिलने का डर

2. अशोक गहलोत का भावुक बयान- जो हुआ उसे भूल जाओ, अपने तो अपने होते हैं, हम खुद विश्वास प्रस्ताव लाएंगे



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पिछले हफ्ते की फोटो जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ की है। इसमें बैठे हुए सभी 6 विधायक वही हैं जो बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33ZOTQu

बसपा से कांग्रेस में गए विधायकों के मामले में आज हाईकोर्ट में फिर सुनवाई; भाजपा विधायक ने वोटिंग राइट्स पर स्टे की अपील की है

बसपा से कांग्रेस में गए 6 विधायकों के मामले में आज 10.30 बजे हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होगी। गुरुवार को बहस पूरी नहीं हो पाई थी। बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के लिए विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने 18 सितंबर 2019 को मंजूरी दी थी। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने इसे कोर्ट में चुनौती दी है।

दिलावर की दलील है कि विधायकों के मर्जर के स्पीकर के आदेश पर रोक लगाई जाए और आखिरी फैसला होने तक 6 विधायकों के वोटिंग राइट्स पर भी स्टे लगाया जाए। इस मामले में खुद बसपा ने भी अर्जी लगा रखी है। उसका कहना है कि बागी विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं होने दिया जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हाईकोर्ट की सुनवाई में दखल नहीं देंगे
बसपा विधायकों के मामले में मदन दिलावर ने सुप्रीम कोर्ट में भी पिटीशन लगा रखी है। गुरुवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है, इसलिए हम दखल नहीं देंगे। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई सोमवार को होगी।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. राजस्थान की सियासत में अब 5 सवाल: गहलोत समर्थक विधायक नाराज हो सकते हैं, पायलट समर्थकों को सम्मान न मिलने का डर

2. अशोक गहलोत का भावुक बयान- जो हुआ उसे भूल जाओ, अपने तो अपने होते हैं, हम खुद विश्वास प्रस्ताव लाएंगे



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पिछले हफ्ते की फोटो जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ की है। इसमें बैठे हुए सभी 6 विधायक वही हैं जो बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।


from Dainik Bhaskar /national/news/rajasthan-bsp-mla-merger-in-congress-issue-hearing-in-high-court-today-127616578.html

एक दिन में 64 हजार 142 मरीज बढ़े, देश में अब तक 24.59 लाख केस; महाराष्ट्र में अब तक एक हजार कैदी संक्रमित, 6 की मौत

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 24 लाख 59 हजार 613 हो गई है। गुरुवार को एक दिन में 64 हजार 142 मरीज बढ़े। यह आंकड़े covid19india के मुताबिक हैं। उधर, महाराष्ट्र में अब तक एक हजार कैदी और 292 जेल स्टाफ संक्रमित हो चुका है। राज्य के जेल विभाग ने शुक्रवार को बताया कि 6 कैदियों की अब तक मौत हो चुकी है।

पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश
स्वतंत्रता दिवस पर निजी तौर पर होने वाले ध्वजारोहण समारोहों में अधिकतम पांच लोग शामिल हो सकेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी कर दी है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि 15 अगस्त पर होने वाले आयोजन में सम्मिलत लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। स्वतंत्रता दिवस पर जिलास्तर पर कोई भी सार्वजनिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा।

2. राजस्थान
राज्य में कोरोना की जांच तेजी से बढ़ रही है। जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में अब तक 3 लाख कोरोना टेस्ट पूरे किए जा चुके हैं। शहर में 157 केस सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें मानसरोवर में 22, झोटवाड़ा में 14 केस शामिल हैं। शहर में 5 हजार से ज्यादा लोग पॉलिसी ले चुके हैं। इस पॉलिसी के तहत घर पर रहते हुए दवाइयां, ऑक्सीमेटर, एंबुलेंस, ऑक्सीजन, नेबुलाइजेशन, ई-कंसल्टेंट और टेलिमेडिसीन का खर्च भी दिया जा रहा है।

जोधपुर में इस शनिवार और रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा। प्रशासन ने इस वीकेंड शनिवार को स्वतंत्रता दिवस का अवकाश होने और दूसरे दिन रविवार की छुट्टी होने से लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया है। प्रशासन ने 7 अगस्त से जोधपुर नगर निगम और इससे सटे 20 गांवों में लॉकडाउन लगाया था।

3. बिहार
राज्य में गुरुवार को रिकॉर्ड 1 लाख 4 हजार 452 लोगों की जांच की गई। इस दौरान 3906 संक्रमित मिले हैं। यह संख्या देखने में जरूर बड़ा लग रहा है, लेकिन संक्रमण दर कम होकर 3.74% ही रह गई है। 13 दिन पहले यह दर 14% के करीब थी। एम्स में कोरोना से 1980 बैच के थर्ड टॉपर रिटायर आईएसएस मनोज श्रीवास्तव की मौत हो गई।

4.महाराष्ट्र
राज्य में पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के और 381 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तीन जवानों की मौत हो गई। राज्‍य में अब तक 124 पुलिसकर्मियों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार, राज्‍य में अब तक 11,773 जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 9,416 पुलिसकर्मी ठीक हो गए जबकि 2,233 का अभी इलाज चल रहा है।

5. उत्तरप्रदेश
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में गुरुवार को 87 हजार 216 सैंपल्स की जांच हुई। प्रदेश में अबतक 3 लाख 51 हजार 127 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। बुधवार को टेस्टिंग के दौरान 5 सैंपल के 2990 पूल लगाए गए , जिसमें से 435 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 198 पूल लगाए गए जिसमें से 29 में पॉजिटिविटी देखी गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास सीडब्ल्यूजी विलेज में बने कोविड सेंटर की है। यहां एक कोरोना मरीज ने बच्चे को जन्म दिया। मेडिकल स्टाफ इस बच्चे की देखभाल कर रहा है।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-14-august-2020-127616584.html

सुशांत सिंह राजपूत ने 'किस देश में है मेरा दिल' से किया था टीवी डेब्यू, शो में को-स्टार रहे हर्षद चोपड़ा अब उन्हें देंगे खास श्रद्धांजलि

सुशांत सिंह राजपूत ने 12 साल पहले टेलीविजन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में इस गणेश उत्सव पर उन्हें छोटे पर्दे के जरिए ही एक भव्य श्रद्धांजलि देने की योजना बनाई जा रही है। इस बारे में उनके डेब्यू सीरियल में उनके साथ काम कर चुके हर्षद चोपड़ा ने दैनिक भास्कर से बात की।

सुशांत ने साल 2008 में आए शो 'किस देश में है मेरा दिल' से अपना टीवी डेब्यू किया था। शो में उनके साथ स्क्रीन शेयर कर चुके एक्टर हर्षद चोपड़ा ने उनकी याद में 'स्टार परिवार गणेशोत्सव 2020' कार्यक्रम के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। इसके लिए हर्षद उनके डांस नंबर्स पर परफॉर्म करेंगे।

सुशांत के जीवन को हमें सेलिब्रेट करना चाहिए

अभिनेता को याद करते हुए हर्षद ने कहा कि, 'जिस सुशांत को मैं जानता था जीवन को लेकर उनका उत्साह, डांस के प्रति उनका जुनून देखने लायक था, वो सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत थे। सुशांत के जीवन को हमें सेलिब्रेट करना चाहिए।'

पहले सीन में सुशांत के साथ फुटबॉल खेली थी

आगे उन्होंने कहा 'मुझे याद है कि उन्हें डांस करना कितना पसंद था। पहली बार जब मैं सेट पर उनसे मिला, तो उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी और वे एनर्जी से भरपूर थे। पहला सीन जो हमने साथ किया वो एक फुटबॉल सीन था, जिसके लिए हमने वास्तव में वो गेम खेला था।'

वे मेरे लिए हमेशा प्रीत ही रहेंगे
'शो में सुशांत ने मेरे छोटे भाई प्रीत की भूमिका निभाई थी और वो मेरे लिए हमेशा प्रीत ही बने रहेंगे। पिछले कुछ सालों में हम अच्छे से मिल नहीं सके, लेकिन जब भी हम मिले ऐसा महसूस होता था मानो कभी दूरी थी ही नहीं। हमने खुद को जहां छोड़ा था बस वही से उठकर हम साथ चल देते थे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत के पहले टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' में हर्षद ने उनके साथ स्क्रीन शेयर की थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iDGUfT

शो में 'जय जवान, जय किसान' एक्ट को देख भावुक हुए सोनू सूद, बताया- किस तरह किसान और गांव की मदद करने के लिए गिफ्ट किया था ट्रैक्टर

डांस बेस्ड रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में इस बार 'आजादी स्पेशल' एपिसोड के साथ स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा। जिसमें बतौर गेस्ट सोनू सूद नजर आएंगे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों की मदद करके लोगों का दिल जीत चुके सोनू ने शो के प्रतिभागियों की परफॉर्मेंस को खूब सराहा।

सोनू को शो में एक एक्ट खूब पसंद आया, जो उनके दिल को छू गया। इसे रायपुर से आए मुकुल जैन ने अपने कोरियोग्राफर प्रतीक के साथ मिलकर पेश किया था। उन्होंने एक गाने पर परफॉर्म किया, जिसमें 'जय जवान, जय किसान' की भावना को डांस के जरिए दिखाया गया।

परफॉर्मेंस देख भावुक हो गए सोनू

मुकुल की परफॉर्मेंस देखने के बाद तीनों जजों (गीता कपूर, मलाइका अरोरा और टेरेंस लुइस) ने खड़े होकर इस एक्ट का सम्मान किया। इसी दौरान वहां मौजूद सोनू सूद भी भावुक हो गए। सोनू ने कहा, 'जब लोग अपना करियर चुनते हैं, तो इसके पीछे एक वजह होती है या कोई ऐसा शख्स होता है, जो आप को प्रभावित करता है।'

सोनू ने दोनों कंटेस्टेंट की तारीफ की

आगे उन्होंने कहा, 'जैसे जब आप किसी एक्टर को देखते हैं, तो संभवतः आप उससे प्रभावित होते हैं। आज आप दोनों (मुकुल और प्रतीक) ने बहुत-से लोगों को प्रेरित किया है, जो आपसे कुछ ना कुछ सीखेंगे, और आप भी वही कीजिए जो आप कर रहे हैं।'

सोनू ने बताई किसान की मदद की कहानी

इसके बाद सोनू ने बताया कि उन्होंने किस तरह एक किसान के साथ-साथ पूरे गांव की मदद करते हुए उन्हें एक ट्रैक्टर गिफ्ट किया था। उन्होंने कहा, 'मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें किसान अपनी दो बेटियों को हल में लगाकर खेत जोत रहा था। तो मैंने उस किसान नागेश्वर राव को कॉल किया, जो तिरुपति (आंध्र प्रदेश) के पास बसे चित्तूर में रहते हैं।'

'उनकी बातों से वो काफी खराब परिस्थिति में लग रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि मैं खेती के लिए मवेशियों का इंतजाम कर दूं तो वो उनके साथ काम कर पाएंगे। लेकिन मैंने उन्हें ट्रैक्टर देने का वादा किया।'

दो दिन में किसान को ट्रैक्टर मिल गया

'उस वक्त लॉकडाउन चल रहा था लेकिन मैंने अपने दोस्त से ट्रैक्टर की व्यवस्था करने को कहा और सिर्फ 2 दिनों में उस किसान को ट्रैक्टर मिल गया। इसके बाद उस किसान की बेटियां काफी भावुक हो गईं, क्योंकि उनके पास खेती का कोई सामान नहीं था। हालांकि मैंने उनसे यह वादा लिया है कि वो गांव के दूसरे लोगों को भी यह ट्रैक्टर इस्तेमाल करने देंगे।'

शो की जज मलाइका अरोड़ा के साथ सोनू सूद।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के आगामी एपिसोड की थीम देशभक्ति होगी। यहां सोनू सूद बतौर मेहमान नजर आएंगे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DHaQJl

लेग स्पिनर अमित मिश्रा बोले- आईपीएल में सबसे सफल भारतीय हूं, पर कोई चर्चा नहीं करता, कुछ युवा एक सीजन अच्छा खेलकर टीम में आ जाते हैं

(विमल कुमार). लेग स्पिनर अमित मिश्रा कई बार टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने टीम की ओर से आखिरी मुकाबला 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 37 साल के अमित को अभी भी टीम में वापसी की उम्मीद है। अमित ने 2003 में डेब्यू किया था। दिल्ली कैपिटल्स के अमित ने कहा कि वे आईपीएल के सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं। लेकिन कोई चर्चा नहीं करता, जबकि कुछ युवा एक सीजन अच्छा खेलकर टीम इंडिया में जगह बना लेते हैं। उनसे बातचीत के कुछ अंश...

सवाल: आप लीग में दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं, पर आपको वो श्रेय नहीं मिल पाता?
अमित: आप पहले शख्स हैं, जिन्होंने मुझे इस तरह बोला है। इससे पहले कभी किसी ने मेरा परिचय आईपीएल में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज के तौर पर नहीं किया। अगर मुझे भी ज्यादा मौके मिलते तो विकेट की संख्या ज्यादा होती।

सवाल: आप जिस सम्मान के हकदार थे, वो नहीं मिला, क्या इस बात पर मायूसी होती है?
अमित: बिल्कुल। मैं 2 साल से आईपीएल में अच्छा खेल रहा हूं। इस दौरान भारतीय टीम से बाहर रहा हूं, लेकिन कोई चर्चा नहीं करता। कई बार युवा खिलाड़ी आईपीएल के एक सीजन में अच्छा खेल कर टीम इंडिया में आ जाता है। पिछले दो दशक से खेलने के बाद भी मुझे हर बार खुद को साबित करने की जरूरत पड़ती है।

सवाल: क्या आपको लगता है कि टीम इंडिया में वापसी आपके लिए मुमकिन है?
अमित: बिल्कुल है और इसलिए मैं खेल रहा हूं। मैं सिर्फ आईपीएल के लिए क्रिकेट खेलने वाला गेंदबाज नहीं हूं।

सवाल: वापसी कितनी मुश्किल होगी?
अमित: पहले हम हमेशा व्यस्त रहते थे। बहुत क्रिकेट होता था। अब वापसी आसान नहीं होगी। दोगुनी मशक्कत करनी होगी।

सवाल: आईपीएल में हैट्रिक और टीम इंडिया में वापसी, दोनों में आसान क्या रहा?
अमित: भारतीय टीम में वापसी मुश्किल रही। आईपीएल में अच्छा खेल दिखाने के बावजूद, हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफी में कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाने के बावजूद टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है। आईपीएल में हैट्रिक लेना आपके हाथ में है और यही दोनों में फर्क है।

सवाल: आपको कभी ऐसी निराशा हुई कि खेल छोड़ने का मन बना लिया हो?
अमित: बिलकुल हुई है, लेकिन हर बार मैंने ये सोचा कि अगर मैं छोड़ दूंगा तो फायदा मेरे विरोधियों का होगा। आपको नकारात्मक सोच से बचाने के लिए आपके साथ बहुत कम लोग खड़े होते हैं और ऐसे में मैं खुद को मोटिवेट करता हूं।

सवाल: टी-20 में तो लेग स्पिनर का जलवा है, लेकिन टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में एक भी लेग स्पिनर नहीं है, ऐसा क्यों?
अमित: मेहनत की कमी के चलते ऐसा है। मुझे अभी भी याद है कि कुंबले और वॉर्न जैसे खिलाड़ी कितनी मेहनत किया करते थे। एक बार सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि विदेशी दौरे की तैयारी महीनों पहले शुरू कर देनी चाहिए। तभी आप वहां सफल हो सकते हैं।

अमित ने आईपीएल में रिकॉर्ड 3 हैट्रिक ली

अमित ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे, 10 टी-20 खेले हैं। उनके नाम क्रमश: 76, 64, 16 विकेट दर्ज हैं। 5 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 18 विकेट लेने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। 147 आईपीएल मैचों में 157 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सबसे सफल भारतीय हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमित ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे, 10 टी20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 76, 64, 16 विकेट लिए हैं। 5 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 18 विकेट लेने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31L1TGK

ब्रिटेन में फ्रांस और नीदरलैंड से पहुंचने वाले 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन होंगे, मैक्सिको में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार; दुनिया में 2.10 करोड़ केस

दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 10 लाख 77 हजार 917 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 39 लाख 10 हजार 488 मरीज ठीक हो चुके हैं। 7 लाख 53 हजार 394 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। ब्रिटेन ने फ्रांस और नीदरलैंड समेत चार अन्य देशों को अपनी क्वारैंटाइन लिस्ट में शामिल किया है।

लिस्ट में शामिल देशों से यूके पहुंचने वाले लोगों के लिए 14 दिनों तक क्वारैंटाइन में रहना जरूरी होगा। देश के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ग्रांट शैप्स ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद फ्रांस ने कहा है कि वह भी ब्रिटेन के लोगों पर इसी तरह की पाबंदियां लगा सकता है।

मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को बताया कि देश में बीते 24 घंटे में 7371 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 5 हजार 751 हो गया है। बीते एक दिन में हुई 627 मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 55 हजार 293 हो गया है।

10 देश, जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 54,15,666 1,70,415 28,43,204
ब्राजील 32,29,621 1,05,564 23,56,640
भारत 24,59,613 48,144 17,50,636
रूस 9,07,758 15,384 7,16,396
साउथ अफ्रीका 5,72,865 11,270 4,37,617
मैक्सिको 5,05,751 55,293 3,41,507
पेरू 4,98,555 21,713 3,41,938
कोलंबिया 4,33,805 14,145 2,50,494
चिली 3,80,034 10,299 3,53,131
स्पेन 3,79,799 28,605 उपलब्ध नहीं

वेनेजुएला: कराकस के गवर्नर की मौत
वेनेजुएला की राजधानी कराकस के गवर्नर डैरियो विवास की गुरुवार को संक्रमण से मौत हो गई। देश की उपराष्ट्रपति डेल्सी रॉड्रिगेज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 70 साल के विवास राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के करीबी थे। वह 19 जुलाई को संक्रमित मिले थे। इसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती थे। विवास वेनेजुएला में संक्रमण से मरने वाले पहले बड़े सरकारी अफसर हैं।

कोलंबिया: 14 हजार से ज्यादा मौतें
कोलंबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 11 हजार 286 नए मामले सामने आए हैं और 308 मौतें हुई हैं। अब देश में संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 33 हजार 805 हो गया है। अब तक यहां 14 हजार 145 मौतें हुई हैं। 1 लाख 49 हजार 944 मामलों के साथ कोलंबिया की राजधानी बोगोटा सबसे ज्यादा प्रभावित है।

ब्राजील: 24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा नए मामले
ब्राजील में 24 घंटे में 60 हजार 91 नए मामले सामने आए हैं। महामारी फैलने के बाद यह तीसरा मौका है जब देश में एक ही दिन में 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले 29 जुलाई को 69 हजार 74 और 22 जुलाई को 67 हजार 860 मरीज मिले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि अब देश में संक्रमितों की संख्या 32 लाख 24 हजार 876 हो गई है। अब तक यहां 1 लाख 5 हजार 463 लोगों की जान गई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ब्रिटेन की राजधानी लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट में गुरुवार को मास्क लगाकर जाते लोग। यहां पर 3 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PTsr37

बसपा से कांग्रेस में गए विधायकों के मामले में आज हाईकोर्ट में फिर सुनवाई; भाजपा विधायक ने वोटिंग राइट्स पर स्टे की अपील की है

बसपा से कांग्रेस में गए 6 विधायकों के मामले में आज 10.30 बजे हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होगी। गुरुवार को बहस पूरी नहीं हो पाई थी। बसपा विधायको...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Fashion

Pages