एक दिन में रिकॉर्ड 67066 मरीज बढ़े, देश में अब तक 23.95 लाख मामले; महाराष्ट्र में नए मरीजों से ज्यादा लोग ठीक हुए - Lasted News Hindi
Lasted News Hindi

Read the all latest news from India and around the world. Latest India news on Bollywood, Politics, Business, Cricket, Technology and Travel.... live India news headlines, breaking news India. Read all the latest India news & today's top news headlines on India Express.An online newspaper is the online version of a newspaper, either as a stand-alone publication or as the online version of a printed periodical. Going online created more opportunities for newspapers

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 13 अगस्त 2020

एक दिन में रिकॉर्ड 67066 मरीज बढ़े, देश में अब तक 23.95 लाख मामले; महाराष्ट्र में नए मरीजों से ज्यादा लोग ठीक हुए

देश में बुधवार को 67 हजार 66 मरीज बढ़े। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 लाख 95 हजार 571 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 950 लोगों की मौत कोरोना बीमारी से हो गई।

देश में सबसे ज्यादा 12,712 मरीज एक बार फिर महाराष्ट्र में मिले। यह किसी भी राज्य में मिले मरीजों की दूसरी बड़ी संख्या है। हालांकि, इसी दौरान इससे ज्यादा यानी 13,804 मरीज कोरोना को हराकर घर भी पहुंचे। राज्य में अब कुल मरीज करीब साढ़े पांच लाख हो गए।

पांच राज्यों का हाल

1.मध्यप्रदेश
राज्य में कोरोना की जांच के लिए 88 लैब हैं। यह हर जिले में मौजूद हैं। 10 सरकारी और 7 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की लैब भी टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की सुविधा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अगले एक माह में आईसीयू बेड की संख्या तीन गुना करने का लक्ष्य है। अभी एक्टिव पेशेंट 9317 हैं, जो कि अब तक सबसे ज्यादा हैं। इसके बावजूद ऑक्सीजन समेत जनरल बेड की आक्यूपेंसी सिर्फ 22% है, जबकि आईसीयू बेड की आक्यूपेंसी 30% से कम है।

2.राजस्थान
राज्य में पहली बार लगातार दूसरे दिन 1200 से ज्यादा रोगी मिले। बुधवार को 1213 और मंगलवार को 1217 रोगी मिले थे। जालौर में 3, टोंक, पाली और कोटा में 2-2, प्रतापगढ़ और दौसा में 1-1 मरीज की मौत हुई। अब तक 822 की जान जा चुकी है। 48 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 2782 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं।

3. बिहार
राज्य में कोरोना की वजह से अब तक 500 लोगों की जान जा चुकी है। पटना में बुधवार को 11 साल की लड़की और 15 साल के लड़के की जान गई। उधर, राज्य में 11 से 30 साल की उम्र के 20 मारीज अब तक दम तोड़ चुके हैं। इनमें चार लड़कियां थीं। इनमें से 11 को पहले से बीमारी नहीं थी।

एनालिसिस से पता चला कि 55 मरीजों को कोरोना से लड़ने के लिए एक भी दिन का समय नहीं मिला। मतलब, रिपोर्ट आने या भर्ती होने के दिन ही मौत हो गई। 64 लोगों के परिजनों को उनकी मौत के बाद पता चला कि वे पॉजिटिव थे। 46 की रिपोर्ट मौत के अगले दिन आई। 11 की दूसरे दिन और 7 की तीसरे दिन।

कोरोना मरीज का निजी अस्पतालों में इलाज की दर अधिकतम रोजाना15 से 20 हजार के बीच तय करने पर विचार चल रहा है। जांच और दवा का खर्च परिजन देंगे। अस्पताल का चार्ज यानी बेड, डॉक्टर आदि की दर फिक्स होगी। इसमें सामान्य बेड पर रहने वाले मरीज से एक दिन का अधिकतम 5 हजार, आईसीयू में 10 हजार, वेंटीलेटर का 15 से 20 हजार के बीच ही लिया जा सकेगा।

4. महाराष्ट्र.
कोरोना संक्रमितों के लगातार बढ़ते केस के बीच महाराष्ट्र के अहमदनगर से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एम्बुलेंस में 12 कोरोना मरीजों के शवों को ले जाने का आरोप शिवसेना के नगर सेवक बालासाहब बोराटे ने लगाया है। बोरोटे ने अपने दावे की पुष्टि के लिए एक वीडियो भी जारी किया है। इसमें एक एम्बुलेंस में कुछ शव एक के ऊपर एक रखे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, शिवसेना नेता के आरोप पर नगर निगम की ओर से कोई भी बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

5. उत्तरप्रदेश.
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हम प्रत्येक दिन रिकॉर्ड संख्या में कोरोना जांच कर रहे हैं। मंगलवार को भी राज्य में करीब 98 हजार सैंपल्स की जांच हुई है। उत्तर प्रदेश में अभी तक 3412346 सैंपल्स की जांच हुई है। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से 11 अगस्त के बीच हुई टेस्टिंग में पॉजिटिविटी रेट 4.8 प्रतिशत है। कानपुर नगर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज और लखनऊ में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी देखने को मिल रही है।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि ई-संजीवनी पोर्टल का प्रदेश के लोग लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पोर्टल से आप घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। अब तक प्रदेश के 24 हजार 663 लोगों को इससे लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 61 हजार 831 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जा चुके हैं। इससे कोरोना को रोकने में बड़ी सफलता मिल रही है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-13-august-2020-127613194.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you any update please comment me

बसपा से कांग्रेस में गए विधायकों के मामले में आज हाईकोर्ट में फिर सुनवाई; भाजपा विधायक ने वोटिंग राइट्स पर स्टे की अपील की है

बसपा से कांग्रेस में गए 6 विधायकों के मामले में आज 10.30 बजे हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होगी। गुरुवार को बहस पूरी नहीं हो पाई थी। बसपा विधायको...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages